लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण (Third Phase) में 11 राज्यों (States) और केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) की 93 सीटों पर मतदान (Voting) हो रहा है। मंगलवार (7 मई) को गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहा है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी लोगों से वोट करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, मैं तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने का आग्रह करता हूं। आपकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस उत्सव की भव्यता को और बढ़ाएगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi casts his vote for #LokSabhaElections2024 at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/i057pygTkJ
— ANI (@ANI) May 7, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज अहमदाबाद में डालेंगे अपना वोट, भाजपा के ये बड़े नेता हैं उम्मीदवार
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद (Ahmedabad) में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद पीएम मोदी मतदान केंद्र से बाहर आए और लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी नजर आए।
गौरतलब है कि आम चुनाव के तीसरे चरण में आज सुबह 7 बजे 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण की जंग में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community