Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, अब तक देश में 10.50 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद कुल 93 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1300 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

454

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण (Third Phase) में 7 मई को 11 राज्यों (States) की 93 सीटों (Seats) पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। तीसरे चरण की लड़ाई काफी दिलचस्प है, क्योंकि 10 केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) और चार पूर्व मुख्यमंत्रियों (Former Chief Ministers) समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा और नगर हवेली की दो-दो सीटों पर मतदान हो रहा है।

यह भी पढ़ें- PM Modi: वोट डालने के बाद लोगों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, बोले- मतदान करना कोई सामान्य दान नहीं; महात्म्य है इसका

सुबह 9 बजे तक देश में 10.50 प्रतिशत मतदान
असम – 10.12
यूपी – 11.13
कर्नाटक – 9.45
गुजरात – 9.83
गोवा – 11.83
छत्तीसगढ़ – 13.24
दादरा और नगर हवेली और दमन-दीव – 10.13
पश्चिम बंगाल – 14.60
बिहार – 10.03
एमपी – 14.22
महाराष्ट्र – 6.64

भाजपा प्रत्याशी और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच झड़प
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान जंगीपुर के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी बूथ अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी धनंजय घोष के बीच झड़प हो गई।

होमगार्ड जवान की मौत
अररिया के पलासी प्रखंड के अपग्रेड म.वि. पेचली बूथ पर तैनात होमगार्ड जवान महेंद्र साह की मौत की खबर है। माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि, हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। महेंद्र साह सीतामढ़ी के रहने वाले थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.