Lok Sabha elections: तीसरे चरण(Third phase) में उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था(Tight security arrangements) में मतदान जारी है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदान का रूझान मतदाताओं में दिख रहा है। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी सीटों पर पहले दो घंटों में यानी नौ बजे तक कुल 46.78 प्रतिशत मतदान(Total 46.78 percent voting) हुआ है।
तीन बजे मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो ताज नगरी आगरा सीट पर सबसे कम 43.67 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है, जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ है और वह शुरूआत से अव्वल बना हुआ है। वहीं चर्चित सीट मैनपुरी में 46.80 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
तीन बजे तक मतदान
चुनाव आयोग की ओर से जारी तीन बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल ने तीन बजे तक 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार करते हुए 52.24 प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में लगातार हर दो घंटे में जारी होने वाले रिकार्ड में अव्वल बना हुआ है। तीन बजे तक अन्य सीटों की बात की जाए तो हाथरस (अ0जा0) 44.63 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 43.67 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 46.18 प्रतिशत, फिरोजाबाद 47.80 प्रतिशत, मैनपुरी 46.80 प्रतिशत, एटा 48.93 प्रतिशत, बदायूं 45.44 प्रतिशत, आंवला 46.75 प्रतिशत और बरेली में 45.960 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है।