Lok Sabha Elections : मध्य प्रदेश में तीन बजे तक 54.09 प्रतिशत मतदान, जानिये किस सीट पर कैसी रही स्थिति

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।

349

Lok Sabha Elections :मध्य प्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में प्रदेश के नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Artificial Plants: घर की सजावट के लिए टॉप 5 आर्टिफिशियल पौधे यहां देखें

शांतिपूर्ण रहा मतदान
उन्होंने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-1 मुरैना में 48.23 प्रतिशत, क्र.-2 भिण्ड (अजा) में 44.18 प्रतिशत, क्र.-3 ग्वालियर में 49.60 प्रतिशत, क्र.-4 गुना में 60.16 प्रतिशत, क्र.-5 सागर में 53.08 प्रतिशत, क्र.-18 विदिशा में 59.87 प्रतिशत, क्र-19 भोपाल में 50.16 प्रतिशत, क्र.-20 राजगढ़ में 63.69 प्रतिशत एवं क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 59.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।

उत्तर प्रदेश का मत प्रतिशत
तीन बजे मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो ताज नगरी आगरा सीट पर सबसे कम 43.67 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है, जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ है और वह शुरूआत से अव्वल बना हुआ है। वहीं चर्चित सीट मैनपुरी में 46.80 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

तीन बजे तक मतदान
चुनाव आयोग की ओर से जारी तीन बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल ने तीन बजे तक 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार करते हुए 52.24 प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में लगातार हर दो घंटे में जारी होने वाले रिकार्ड में अव्वल बना हुआ है। तीन बजे तक अन्य सीटों की बात की जाए तो हाथरस (अ0जा0) 44.63 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 43.67 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 46.18 प्रतिशत, फिरोजाबाद 47.80 प्रतिशत, मैनपुरी 46.80 प्रतिशत, एटा 48.93 प्रतिशत, बदायूं 45.44 प्रतिशत, आंवला 46.75 प्रतिशत और बरेली में 45.960 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.