Civil Aviation Ministry ने एयर इंडिया एक्सप्रेस(Air India Express) से 80 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने के मामले(Flight cancellation cases) में रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एयरलाइन से तत्परता से इस मामले का समाधान करने को भी कहा है। इसके साथ ही एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) के निर्देशों के मुताबिक यात्रियों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने की सलाह(Advice to ensure facilities for passengers) दी गई है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
आधिकारिक सूत्रों ने 8 मई को दी जानकारी में बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ानें रद्द होने के मुद्दे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ानें रद्द होने के मुद्दे को तुरंत सुलझाने को कहा है। दरअसल, टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की सूचना के बाद छुट्टी पर चले जाने पर 7 मई की देर रात से अब तक करीब 90 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है।
एयरलाइन की करीब 90 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन के चालक दल के सदस्य बड़े पैमाने पर बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए हैं। ऐसे में एयरलाइन की करीब 90 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द की गईं हैं। इस मामले में डीजीसीए के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। दरअसल, टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का खुद में विलय करने की प्रक्रिया में है। इसको लेकर पिछले कुछ समय से इस एयरलाइन के चालक दल के सदस्य नाराज चल रह रहे हैं।