Uttarakhand forest fire case: 17 अधिकारियों-कर्मचारियों पर गिरी गाज, दो को कारण बताओ नोटिस जारी

मुख्यमंत्री धामी ने जिन सचिवों की अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं। सभी सचिव संबंधित जनपद में जाकर वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और वनाग्नि को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।

488

Uttarakhand forest fire case: उत्तराखंड में वनाग्नि रोकने में लापरवाही बरतने पर 10 वन दारोगा-आरक्षी के निलंबन के साथ कुल 17 अधिकारियों-कार्मिकों पर अनुशात्मक कार्रवाई हुई है। इसमें दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तो पांच अधिकारियों को मुख्यालय संबद्ध किया गया है।

10 कर्मचारी निलंबित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जंगलों में आग लगने की जिम्मेदारी तय करते हुए 17 रेंजर, दारोगा और वन आरक्षियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इनमें से 10 कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। जबकि सात के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री धामी ने आग लगाने में संलिप्त तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Racist comment controversy case: सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

संबंधित सचिवों को सौंपी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने जिन सचिवों की अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं। सभी सचिव संबंधित जनपद में जाकर वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और वनाग्नि को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.