CG Board Result: छत्तीसगढ़ में आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी होंगे।

461

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के विद्यार्थियों (Students) का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) द्वारा इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा आज 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं (10th) और 12वीं परीक्षा (12th Exam) के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। परीक्षा के नतीजे दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित विवरण के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें सामने आईं, सेना का तलाशी अभियान जारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
रिजल्ट जारी होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक्स अकाउंट से विद्यार्थियों को अग्रिम बधाई भेजी है। उन्होंने लिखा है, “प्रिय बच्चों, कल सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं। जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें।”

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.