Uttar Pradesh: चंदौली में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चंदौली जिले के मुगलसराय में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय चार लोगों की मौत हो गई।

497

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चंदौली जिले (Chandauli District) के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र (Mughalsarai Kotwali Area) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में आधी रात सेप्टिक टैंक (Septic Tank) की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मी टैंक (Three Sanitation Workers) में गिर गए। इनको बचाने के चक्कर में मकान मालिक का पुत्र भी टैंक में गिर गया। टैंक के पास मौजूद लोगों ने चारों को बाहर निकाला। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय (District Hospital) और एक को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। चिकित्सकों (Doctors) ने सभी को मृत (Dead) घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि यह हादसा भरतलाल जायसवाल के घर पर के सेप्टिक टैंक में हुआ। बुधवार रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35), कुंदन (42) और लोहा (23) टैंक की सफाई कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Air India Express: ग्रुप लीव लेना पड़ा महंगा, एयरलाइंस ने की बड़ी कार्रवाई; 25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

घटना की जांच शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, टैंक लगभग 12 फुट गहरा है। तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए और एक- एक करके टैंक में गिर गए। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

भरत लाल के परिवार में चीख-पुकार मची
घटना की जानकारी मिलने के बाद भरत जायसवाल के परिवार से कई लोग वहां पहुंचे और किसी तरह सेप्टिक टैंक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। चारों को सेप्टिक टैंक से बाहर निकालने के बाद लोग उन्हें ट्रॉमा सेंटर और जिला अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना मिलने के बाद भरत लाल के परिवार में चीख-पुकार मच गई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.