उत्त प्रदेश के बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। इस घटना में पांच मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि चार की हालत गंभीर है। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं तथा बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अवैध रुप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही है। इन फैक्ट्रियों में मजदूर जान हथेली पर लेकर काम करते हैं। यह पटाखा फैक्ट्री भी घनी आबादी वाले इलाके में अवैध रुप से चलाई जा रही थी। विश्फोट के बाद फैक्ट्री मेंं आग लगने की जानकारी मिल रही है।
विस्फोट में मकान ध्वस्त
बिजनौर जिले के कोतवाली क्षेत्र के जादोवाला गांव के एक मकान में यह भयंकर विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अवैध रुप से पटाखे बनाए जा रहे थे। विस्फोट इतना भीषण था कि वह मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस घटना में पांच मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल चार लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।