Lok Sabha Election: संजय राउत की फिसली जुबान, PM Modi पर की आपत्तिजनक टिप्पणी; जानें क्यों किया औरंगजेब का जिक्र

अडानी और अंबानी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राउत ने कहा, 'मोदी कह रहे हैं कि अडानी और अंबानी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पैसा दिया।

423

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के महासंग्राम के बीच सभी पार्टियां प्रचार के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयान पर बात करते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) की जुबान फिसल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार उद्योगपति गौतम अडानी (Industrialist Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला। इस पर बोलते हुए राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। मोदी अब अपने ही अन्नदाताओं पर हमला कर रहे हैं।

अडानी और अंबानी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राउत ने कहा, ‘मोदी कह रहे हैं कि अडानी और अंबानी ने भ्रष्टाचार का पैसा कांग्रेस को दिया, प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस इन दोनों उद्योगपतियों के काले धन का इस्तेमाल इस चुनाव में कर रही है। यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, इसलिए प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।”

यह भी पढ़ें- Air India Express: सामूहिक बीमार छुट्टी मामले में बड़ा अपडेट, जानें क्या कहते हैं एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी

बता दें कि कुछ महीने पहले संजय राउत ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राउत ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा में एक रैली में कहा था कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था, जबकि औरंगजेब का जन्म वर्तमान गुजरात में हुआ था।

संजय राउत ने कहा, ‘‘गुजरात में दाहोद नामक एक जगह है जहां मोदी पैदा हुए। औरंगजेब भी वहीं पैदा हुआ था। इसलिए यह औरंगेजेबी प्रवृति गुजरात एवं दिल्ली से महाराष्ट्र की ओर तथा शिवसेना एवं हमारे आत्मसम्मान के खिलाफ बढ़ रही है। यह मत कहिए कि मोदी आये हैं, कहिए कि औरंगजेब आया है। हम उन्हें दफन कर देंगे।’’

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.