छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) से बड़ी खबर है। यहां सुरक्षा बलों (Security Forces) ने नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन (Operation) चलाया है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है। डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और बस्तर बटालियन के सैकड़ों जवान ऑपरेशन पर निकले हैं। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र (Gangalur Police Station Area) के पीडिया जंगलों (Pedia Forests) में चल रही है।
एसपी बीजापुर जीतेंद्र यादव ने बताया कि दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि 9 मई की रात सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि बीजापुर के आखिरी गांव पीडिया में बड़े नक्सली छिपे हुए हैं। इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला, धूल भरी आंधी के साथ बारिश
जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया
पूरे जंगल क्षेत्र में एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन समेत 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बढ़ सकती है मौत की संख्या
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही इस मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि कई नक्सलियों को गोली मारी गई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सीएम बिष्णुदेव ने नक्सलियों को चेतावनी दी है
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम बिष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नक्सलियों को चेतावनी दी थी कि या तो वे आत्मसमर्पण कर दें, नहीं तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा। सीएम की चेतावनी के बाद अब सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े कमांडर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सुरक्षा बल बीजापुर और दंतेवाड़ा के जंगलों में सर्चिंग तो कर ही रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने अलर्ट भी एक्टिव कर दिया है। हाल ही में हुए नक्सली मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली कमांडर मारे गए हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community