Jumbo Block: पश्चिम रेलवे पर सांताक्रूज और गोरेगांव के बीच जंबो ब्लॉक, घर से निकलने से पहले देखें शेड्यूल

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस ब्लॉक अवधि के दौरान सभी धीमी लाइन की उपनगरीय ट्रेनों को सांताक्रुज एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच फास्ट लाइन पर चलाया जाएगा।

391

पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा ट्रैक (Track), सिगनलिंग (Signaling) और ओवर हेड (Over Head) उपस्करों के रख-रखाव (Maintenance) के लिए रविवार, 12 मई 2024 को सांताक्रूज (Santa Cruz) और गोरेगांव स्टेशनों (Goregaon Stations) के बीच 10.00 बजे से 15.00 बजे तक अप और डाउन धीमी लाइनों पर 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक (Jumbo Block) लिया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस ब्लॉक अवधि के दौरान सभी धीमी लाइन की उपनगरीय ट्रेनों को सांताक्रुज एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच फास्ट लाइन पर चलाया जाएगा। इस दौरान फास्ट लाइनों पर संचालित की जाने वाली सभी धीमी उपनगरीय सेवाएं विले पार्ले स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की अपर्याप्त लंबाई के कारण तथा राम मंदिर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण नहीं रुकेंगी।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh Crime: सीतापुर जिले के गांव में 5 लोगों की निर्मम हत्या, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

विस्तृत जानकारी सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध
हालांकि हार्बर लाइन पर विले पार्ले और राम मंदिर स्टेशनों पर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ब्लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कुछ बोरीवली और अंधेरी ट्रेनों को हार्बर लाइन पर गोरेगांव तक चलाया जाएगा। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.