Lok Sabha Elections: भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए भदोही के सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद, अब मिर्जापुर से लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश ने मिर्जापुर में अपना उम्मीदवार बदल दिया है। उन्होंने रमेश बिंद पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।

607

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भदोही लोकसभा सीट (Bhadohi Lok Sabha Seat) से भाजपा सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद (BJP MP Dr. Ramesh Chand Bind) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘साइकिल का चुनाव’ चिह्न लगा दिया है।

बता दें कि भदोही लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद टिकट न मिलने से नाराज थे।

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर डॉ. रमेश चंद बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया था। डॉ. रमेश चंद बिंद सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र को हराकर संसद पहुंचे थे। इस बार भी रमेश चंद 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिंद भदोही से टिकट मांग रहे थे। हालांकि, भाजपा ने उनका टिकट काटकर विनोद बिंद को अपना उम्मीदवार बना दिया है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किये दर्शन

भाजपा से नाराज होकर उन्होंने सपा पार्टी की साइकिल यात्रा को चुना है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मां विंध्यवासिनी की पावन भूमि मिर्जापुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी एवं इंडिया एलायंस के समस्त शीर्ष नेतृत्व को हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

अनुप्रिया पटेल के खिलाफ रमेश चंद बिंद लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब है कि 2014 और 2019 में अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर सीट से चुनाव जीता था, जबकि रॉबर्ट्सगंज सीट पर 2014 में भाजपा और 2019 में अपना दल एस के उम्मीदवार पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की थी। इस बार अपना दल एस ने रॉबर्ट्सगंज सीट से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है। रिंकी कोल मौजूदा समय में छानबे सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2023 में छानबे सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.