Drug Factory: मुंबई पुलिस की जोधपुर के अवैध ड्रग फैक्ट्री पर रेड, 104 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त

चार अन्य फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, लोकल पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

521

Drug Factory: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जोधपुर (jodhpur) में सर्विस सेंटर की आड़ में चल रही ड्रग फैक्ट्री पर रेड मारकर करीब 104 करोड़ की ड्रग बरामद की है। जोधपुर के मोगड़ा स्थित इस फैक्ट्री से लगभग 68 किलो एमडी ड्रग (MD drug) का उत्पादन किया जा रहा था। फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी (Satyanarayan Chaudhary) की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, मुंबई में सप्लाई हो रही ड्रग्स का कनेक्शन जोधपुर से होने का इनपुट था। मोगड़ा से गुडा रोड जाने वाले रास्ते में एक फैक्ट्री का अपडेट मिला था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जोधपुर पहुंच कर ड्रग फैक्ट्री पर रेड मारी।

यह भी पढ़ें-  Pro-Khalistan Graffiti: दिल्ली मेट्रो की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक ग्राफिटी, जांच जारी

ड्रग फैक्ट्री पर रेड
बताया जा रहा है कि इसके साथ ही यहां चार अन्य फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, लोकल पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री का संचालन मोगड़ा निवासी भारमल जाट (40) कर रहा था। अब तक 104 करोड़ 25 लाख 70 हजार का माल जब्त किया गया है। भारमल को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी पिछले छह महीने से सर्विस सेंटर के नाम पर ड्रग फैक्ट्री संचालित कर रहा था।

यह भी पढ़ें- Jharkhand: आलमगीर आलम की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन

राजस्थान-गुजरात में करीब 230 करोड़ की ड्रग जब्त
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (एनसीबी) और गुजरात एटीएस की टीम ने 27 अप्रैल को राजस्थान-गुजरात में करीब 230 करोड़ की ड्रग पकड़ी थी। टीम ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया, इनमें छह राजस्थान के थे। इसी दौरान पुलिस को जोधपुर में ड्रग्स की बड़ी खेप तैयार होने के इनपुट भी मिले थे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.