Bomb Threat: लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत देश के 13 हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी, CISF को मिला ईमेल

सीआईएसएफ हवाई अड्डा के प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया कि अमौसी एयरपोर्ट सहित देश के 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

422

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Chaudhary Charan Singh International Airport) समेत देश के 13 हवाई अड्डे को बम (Bomb) से उड़ने की धमकी मिली है। यह धमकी सीआईएसएफ (CISF) की मेल पर आया है। सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट पर फोर्स को तैनाती करते हुए जांच की गई तो परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

सीआईएसएफ हवाई अड्डा के प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया कि अमौसी एयरपोर्ट सहित देश के 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हवाई अड्डा की बारीकी से जांच की। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि अभी तक छानबीन में बम निरोधक दस्ता टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जांच से पता चलता है कि ये फर्जी ईमेल है। हालांकि इसे हल्के में नहीं लिया गया है इसकी तहकीकात जांच एजेंसियां कर रही है। एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये गये हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव सहित इन 10 हाई-प्रोफाइल नेताओं का भाग्य EVM में होगा बंद

बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। जिसमें भोपाल एयरपोर्ट के साथ-साथ देश के कई अन्य एयरपोर्ट का भी जिक्र किया गया था। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.