Rajasthan: जयपुर के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

पुलिस सहित बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

537

Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 13 मई (सोमवार) को उस समय हड़कंच मच गया जब शहर के एक दर्जन नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) मिलने की जानकारी सामने आई। यह धमकी स्कूलों की ऑफिशियल आईडी पर भेजी गई है।

इसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस सहित बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ई-मेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश जा रही है। हालांकि पुलिस की अब तक की जांच में कोई बमनुमा चीज तक नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें-  Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन सैन्य टकराव के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बदला रक्षा मंत्री, जानिए अब किसे मिली जिम्मेदारी?

धमकी भरा ईमेल भेजा
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि राजधानी जयपुर के नामी माहेश्वरी स्कूल तिलकनगर, विद्या आश्रम स्कूल, ओटीएस चौराहा, सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड, महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर एमजीपीएस, विद्याधर नगर मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर वॉरेन एकेडमी, महेश नगर संस्कार स्कूल, वैशाली नगर जयपुरिया स्कूल, बजाज नगर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, द पैलेस स्कूल, जय श्री पेडिवाल स्कूल, चित्रकूट में सोमवार को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi: वाराणसी में आज प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, मंगलवार को भरेंगे नामांकन पर्चा

जयपुर बम धमाकों की आज 17वीं बरसी
धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंची। छात्रों और स्टाफ को स्कूल परिसर से बाहर निकाल कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि जयपुर बम धमाकों की आज 17वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 मई 2008 की शाम शहर के परकोटा क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से आतंकियों ने दो मंदिरों सहित छह जगहों पर आठ बम धमाके किए थे। इन धमाकों ने 71 लोगों की जान चली गई थी और 181 लोग जख्मी हुए थे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.