Bomb Threat: दिल्ली के अस्पतालों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें मंगलवार सुबह कई अलग-अलग अस्पतालों से कॉल्स मिली हैं। इनमें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चन्द बंधु में बम होने की कॉल की गई हैं।

460

दिल्ली (Delhi) में तीसरी बार फिर से अस्पतालों (Hospital) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) भरा ईमेल (Email) मिला है। दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और कई अस्पतालों में बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। मामले की सूचना मिलने पर सभी जगह दमकल विभाग (Fire Department) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया। समाचार लिखे जाने सर्च ऑपरेशन जारी है।

दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें मंगलवार सुबह कई अलग-अलग अस्पतालों से कॉल्स मिली हैं। इनमें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चन्द बंधु में बम होने की कॉल की गई हैं। दमकल विभाग के अनुसार, सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है। बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर विभाग बम स्क्वॉड दस्ता भेजा गया और इन अस्पतालों के चप्पे चप्पे की जांच की जा रही है ताकि कोई चूक ना रह जाए। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली के कई अस्पतालों में बम रखे होने की सूचना ईमेल के माध्यम से दी गई थी। उस समय जांच के दौरान यह फेक सूचना पाई गई लेकिन पुलिस ऐसी किसी भी सूचना को हल्के में नहीं ले रही है और पूरी सख्ती और गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Road Accident: दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 6 लोगों की मौत

जांच में जुटी पुलिस
इससे पहले इसी महीने की एक तारीख को दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों में इसी तरह से ईमेल के माध्यम से बम रखे होने की जानकारी स्कूलों को दी गई थी। उसके बाद दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में अफरा तफरी मच गई थी और पुलिस प्रशासन हर एक स्कूलों में बम स्क्वॉड के साथ जाकर जांच करने के बाद यह बताया गया कि कहीं कोई बम नहीं था। हालांकि उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। अब अस्पतालों में इस तरह से बम रखे होने की जानकारी आई है, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.