Chardham Yatra: उत्तराखंड(Uttarakhand) की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा(Famous Chardham Yatra) अपने चरम पर है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालुओं(Double the number of devotees this year) की संख्या देखने को मिल रही है, जो सरकार व प्रशासन के लिए चुनौती(Challenge for government and administration) बनी हुई है। श्रद्धालु अब चारों धामों के मंदिर परिसर के 200 मीटर की परिधि में मोबाइल का प्रयोग नहीं(No use of mobile within 200 meters radius of temple premises) कर सकेंगे। पंजीकरण के बगैर कोई भी श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालु धामों में दर्शन को पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। मुख्य सचिव ने बताया कि चारों धामों के मंदिर परिसर के 200 मीटर की परिधि में कोई भी श्रद्धालु मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेगा। ताकि मोबाइल के दुरुपयोग को रोका जा सके और दर्शन को सुगम बनाया जाए।
चेक पोस्ट पर रोक दिए जाएंगे बिना पंजीकृत श्रद्धालु
उत्तराखंड शासन ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी ओर से सभी श्रद्धालुओं को अवगत करा दिया जाए कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी को भी चारधाम के दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे। चेक पोस्ट पर पकड़े जाने पर उन्हें वहीं रोक दिया जाएगा, आगे नहीं जाने दिया जाएगा। व्यवस्थित व सुगम चारधाम यात्रा संचालन में यात्री नियमों का पालन करें।