Accident Rajasthan: जयपुर-आगरा हाईवे (Jaipur-Agra Highway) पर भरतपुर (Bharatpur) के हलैना के पास 17 मई (शुक्रवार) को दोपहर में जयपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस भीषण सड़क हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई। 12 यात्री घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन के अलीगढ़ डिपो की बस अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। हाईवे पर जयपुर की तरफ जा रहा लकड़ियों से भरा ट्रक आगे चल रहा था। ट्रक की स्पीड कम थी। बस की स्पीड तेज थी। बस ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से दूसरा ट्रक आया तो बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की जगह साइड में चल रहे ट्रक में बस घुसा दी। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हैं। इसी बीच ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Delhi liquor scam case: AAP को झटका, ईडी ने पार्टी को बताया आरोपी
8 घायल
इस हादसे में निक्की जाट (28), रामू (35), संतोष (45), सूर्यप्रताप (21), राजू (27), मोहित (32), पप्पू (45), जीतेंद्र (25), अवनीश (35), तेजवीर (32), सुमित (26), एक बच्ची (3), एक बच्चा (1) घायल हुए हैं। पांच महिलाओं की मौत मौके पर हो गई, जिनके शव हलैना सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। मृत महिलाओं की पहचान की जा रही है। दुर्घटना में 13 में से 8 घायलों को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। पांच घायलों का इलाज हलैना हॉस्पिटल में चल रहा है। भरतपुर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
आरबीएम अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ गौरव कपूर
भरतपुर कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और सीएमएचओ गौरव कपूर आरबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी जा रहे एक यात्री ने बताया कि बस जयपुर जा रही थी। हम मथुरा से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। बस ड्राइवर ने ओवरटेक किया था। ब्रेक नहीं लगे तो उसने चलते ट्रक में बस घुसा दी। इसके बाद ट्रक काफी दूर बस को घसीटते ले गया।
यह भी पढ़ें- Delhi liquor scam case: AAP को झटका, ईडी ने पार्टी को बताया आरोपी
बस ड्राइवर की गलती
भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती घायल बस यात्री सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर की गलती है। घायलों को एंबुलेंस से आरबीएम हॉस्पिटल लाने का सिलसिला जारी है। अधिकतर यात्रियों के सिर में चोट लगी है। मेडिकल स्टाफ ट्रॉमा वार्ड में घायलों के इलाज में जुटा है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community