Prime Minister नरेंद्र मोदी ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक पर वीर सावरकर की प्रतिमा को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों की संख्या में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक पहुंचे और वीर सावरकर की प्रतमिा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनका नमन किया।

547

Prime Minister: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए महायुति की आखिरी प्रचार सभा शनिवार 17 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान यानी शिवाजी पार्क में आयोजित की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक पहुंचे और वीर सावरकर की प्रतमिा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनका नमन किया।


स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष व वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर और वीर सावरकर की पोती असिलता राजे तथा स्मारक की कोषाध्यक्ष मंजिरी मराठे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और रणजीत सावरकर ने वीर सावरकर की प्रतिमा के दर्शन किये। इसके बाद रणजीत सावरकर ने प्रधानमंत्री को 1857 के संग्राम और उसके बाद के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को दर्शाने वाला एक भित्ति चित्र दिखाया।

रणजीत सावरकर ने की मीडिया से बात
प्रधानमंत्री मोदी वीर सावरकर के सपनों के भारत को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। यह घोषणा करने के बाद कि प्रधानमंत्री मोदी सावरकर स्मारक का दौरा करने जा रहे हैं, मीडिया सुबह-सुबह स्मारक पर आया और रणजीत सावरकर की प्रतिक्रिया ली।

पीएम का दौरा महत्वपूर्ण
मीडिया से बात करते हुए रणजीत सावरकर ने कहा ,” वीर सावरकर के सशक्त और समृद्ध भारत के सपने को साकार करने में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मारक का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी वीर सावरकर द्वारा आर्थिक नीति और सैन्यीकरण के बारे में प्रस्तुत किये गये विचारों के अनुरूप काम कर रहे हैं। वीर सावरकर का हिंदुत्व राष्ट्रीय हिंदुत्व है, अगर यह हिंदुत्व बचेगा तो सही मायने में धर्मनिरपेक्षता बचेगी। सर्वधर्म समभाव, धर्मनिरपेक्षता तभी संभव होगी, जब हिंदू राष्ट्र आएगा। इसलिए मेरे विचार से यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर सावरकर के हिंदुत्व की सराहना कर रहे हैं। हालांकि आज ‘वोट जिहाद’ बोला जाता है, लेकिन कांग्रेस ने पिछले हर चुनाव में वोट जिहाद किया है। उन्होंने 20 प्रतिशत वोटों के बल पर हिंदुओं को विभाजित कर दिया। उसी 20 प्रतिशत वोटों के बल पर उन्होंने इतने वर्षों तक सत्ता का सुख भोगा।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.