Chardham Yatra में केदारनाथ धाम को लेकर अधिक क्रेज, जानिये कितना लाख पहुंचा पंजीकरण

564

Chardham Yatra: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा हिंदुओं के आस्था की सबसे बड़ी यात्रा है। पौराणिक मान्यता है कि चारधाम यात्रा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सदियों से यह धार्मिक यात्रा जारी है। हर वर्ष देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं और भगवान शिव के प्रमुख स्थान केदारनाथ धाम, भगवान विष्णु के स्थान बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री की धार्मिक यात्रा करते हैं। इस बार चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई है। चारधाम यात्रा को लेकर शक्ति-भक्ति से लबरेज उत्साहित भक्त अब तक 2898674 पंजीकरण करा चुके हैं और सप्ताह भर में पांच लाख पार श्रद्धालु चारों धाम में हाजिरी लगा चुके हैं।

पिछले वर्ष 56 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन
चारधाम यात्रा के बढ़ते क्रेज को लेकर पर्यटन विभाग और सरकार को उम्मीद है कि इस बार की चारधाम यात्रा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वर्ष 2023 में 56 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारों धामों में दर्शन किए थे। दरअसल, इस वर्ष अब तक सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुआ है। महज नौ दिनों में 2898674 लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा से जुड़े अधिकारियों को श्रद्धालुओं के साथ शालीनता और सहनशीलता के साथ पेश आने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने के 15 दिन के भीतर वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन नहीं हो पाएंगे।

Lok Sabha Elections: तृणमूल संग कांग्रेस की दोस्ती पर हाई कमान के खिलाफ बागी हुए अधीर चौधरी, खड़गे के इस बयान से नाराज

10 मई से चारधाम यात्रा का शुभारंभ
10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2898674 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री के लिए 454458, गंगोत्री के लिए 516590, श्रीकेदारनाथ के लिए 970722, श्रीबद्रीनाथ के लिए 887178 तो हेमकुंड साहिब के लिए 69726 तीर्थयात्री पंजीकरण कराए हैं। शनिवार को 52678 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हुआ था।

चारधाम यात्रा के लिए जरूरी है पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना जरूरी है। श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट, एप, टोल फ्री नंबर और वाट्सएप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। पिछली बार की तरह इस बार किसी भी धाम के लिए यात्रियों की संख्या सीमित करने का प्रावधान नहीं रखा गया है। श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट के माध्यम से करा सकते हैं। तीर्थयात्री वाट्सएप नंबर 91-8394833833 के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही टोल फ्री नंबर 0135 1364 से भी पंजीकरण करा सकते हैं। तीर्थयात्री touristcareuttarakhand एप से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। लैंडलाइन नंबरों 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627 के माध्यम से भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। [email protected] पर मेल भेजकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। अगर श्रद्धालु पंजीकरण के दौरान गलत जानकारी देते हैं तो उनका पंजीकरण रद्द हो जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.