Air India Flight Fire: बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

एअर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से कोच्चि जा रही फ्लाइट (IX 1132) के इंजन में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। इसके बाद फ्लाइट की बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

477

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान (Aircraft) को बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी। विमान ने बेंगलुरु हवाईअड्डे से उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई, जिससे यात्रियों (Passengers) में हड़कंप मच गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने तुरंत चालक दल के सदस्यों से संपर्क किया और विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई। लैंडिंग होते ही आग (Fire) पर काबू पा लिया गया।

बता दें, विमान बेंगलुरु से कोच्चि जा रहा था। इंजन में आग लगने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: मुंबई शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग, मतदान के दिन 40 हजार पुलिस बल तैनात

सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित
इस बीच यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। विमान में 179 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जो सुरक्षित हैं। हादसा रात करीब सवा 11 बजे हुआ।

संकट में एयर इंडिया एक्सप्रेस
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इससे पहले बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द करना सुर्खियां बना था। अब उनका एक विमान इंजन में आग लगने की वजह से चर्चा में है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.