Swati Maliwal Assault: केजरीवाल की चुप्पी जारी, स्वाति मालीवाल कांड में ‘आप’ के राजदार

फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में कथित मारपीट और छेड़छाड़ की आप सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हो गया है ।

430

नरेश वत्स

Swati Maliwal Assault: केजरीवाल की चुप्पी, संजय सिंह ने माना अभद्रता हुई,आतिशि (Atishi) मार्लेना ने कहा संजय सिंह को पूरी जानकारी नहीं! दरअस्ल स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) कांड पर आम आदमी पार्टी के अलग-अलग नेता अलग-अलग राग बयान देकर मामले में संशय बढ़ा रहे हैं। फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास में कथित मारपीट (alleged assault) और छेड़छाड़ की आप सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल
सोशल मीडिया पर दो वीडियो जारी किए गए हैं, जिसमें स्वाति मालीवाल पर ही सवाल खड़े कर दिए गए। स्वाति मालीवाल ने कहा है कि राजनीतिक हिटमैन अपने को बचाने में लग गया है। उनका सीधा इशारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ है। जिस तरह से सोशल मीडिया पर वीडियो जारी हो रहे हैं। एक पूरा इकोसिस्टम स्वाति मालीवाल पर ही सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन इस सवाल का सही जवाब तलाशना जरुरी है। मुख्यमंत्री आवास में उसी पार्टी की राज्यसभा सांसद के साथ बदसलूकी का मामला कोई मामूली बात नहीं है। उसपर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी कई सवाल खड़े करते हैं। क्या मामले में उनकी भी संलग्नता है, इसकी जांच जरुरी है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: “संपत्ति का एक्स-रे कराने और SC-ST का आरक्षण छीनने से आगे नहीं सोच सकते कांग्रेस-JMM”- नरेन्द्र मोदी

आतिशी का आरोप
खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी नेता स्वाति मालीवाल से अभद्रता सीएम आवास पर हुई। अभद्रता को लेकर आम आदमी पार्टी में ही बयानबाजी तेज हो गई है। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी अपनी विश्ववसनिया नेता खो चुकी है। दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने सांसद स्वाति मालीवाल पर भाजपा के इशारे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का एक वीडियो सामने आने से मालीवाल का झूठ उजागर हो गई है। मालीवाल ने विभव कुमार पर झूठे आरोप लगाए हैं। विभव कुमार ने भी पुलिस में शिकायत की है। इस बीच विभव कुमार मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Pakistan: भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करना चाहता है पाकिस्तान? जानें विदेश मंत्री ने क्या कहा

संय सिंहः स्वाति के साथ हुई अभद्रता
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान कुछ मामले को कोई अलग ही रंग दे रहा है। हालांकि कुछ दिनों से इस बारे में उन्होंने भी चुप्पी साध ली है। इससे पहले वे स्वाति मालीवाल से अभद्रता की बात कबूल चुके हैं। आप सांसद संजय सिंह 15 मई को स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे थे। संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही थी।उन्होंने स्वीकार किया था कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर अभद्रता की। संजय सिंह के साथ डीसीडब्ल्यू की एक सदस्य भी स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थीं। उन्होंने कहा था कि इस मामले में सीएम केजरीवाल कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय करार दिया था।

यह भी पढ़ें- Bihar: गंगा नदी में किसानों को ले जा रही नाव पलटी, 2 लापता

राज्यसभा का पद खाली करने का दबाव
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी मे केजरीवाल की चुप्पी इस बात का संकेत है कि आम आदमी पार्टी में जबरदस्त तनाव चल रहा है। संजय सिंह भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और आतिश भी, स्वाति मालीवाल पर राज्यसभा का पद खाली करने का दबाव बढ़ रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि वह भी मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही थीं। आम आदमी पार्टी के नेताओं की महत्वाकांक्षा इतनी अधिक हो गई है कि अब एक दूसरे को पीटने में और झूठा बताने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault: स्वाति मालीवाल ने AAP पर साधा निशाना, केजरीवाल के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस

मेडिकल जांच में चोट लगने की पुष्टि
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद 16 मई की देर रात 3:00 बजे स्वामी का एम्स में मेडिकल कराया गया है। मेडिकल जांच में चोटों की पुष्टि हुई है। उनके शरीर और चेहरे पर चोटों के काले धब्बे के निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन मेडिकल करने से और अधिक गंभीर चोटों की पुष्टि हो सकती थी।

यह भी पढ़ें- Road Accident: नशे में धुत्त ड्राइवर ने दोपहिया सवार दंपत्ति को कुचला, दोनों की मौत

रीक्रिएट किया क्राइम सीन
दिल्ली पुलिस ने मालीवाल के साथ सीएम आवास पर 45 मिनट तक क्राइम सीन रीक्रिएट किया और आवास में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए कुछ नमूने भी लिए हैं।

यह भी पढ़ें- Bomb Threat: ‘दादर के मैकडॉनल्ड्स में होगा बम धमाका’, पुलिस कंट्रोल रूम में मच गया हड़कंप

केजरीवाल के करीबी हैं विभव कुमार
विभव कुमार निजी और राजनीतिक दोनों तरह से अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी और प्रबंधक हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में विभव कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन ‘कबीर’ में काम किया। 2015 में उनको अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। 2020 में जब आप ने दूसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई तो उन्हें फिर से अरविंद केजरीवाल का पीए बनाया गया। वह दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड में कथित गड़बड़ियों के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Social Media Memes: मोदी और ममता का एनिमेटेड डांस वीडियो, सोशल मीडिया पर पीएम हुए गदगद तो सीएम का फूटा गुस्सा!

विभव पर आरोप
इसी साल अप्रैल में सतर्कता निदेशालय ने उत्पाद शुल्क नीति मामले की जांच के बाद केजरीवाल के पीए के रूप में विभव कुमार की सेवाएं खत्म कर दीं, जबकि विभव कुमार ने अपनी सेवाओं को खत्म करने के आदेश को चुनौती देते हुए केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) का रुख किया था।

यह भी पढ़ें- Air India Flight Fire: बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

  • 308 गैर इरादतन हत्या का प्रयास, गैर जमानती, इस धारा में तीन से सात साल की सजा
  • 341 रास्ता रोकना, जमानती, एक महीने की सजा
  • 354 बी महिला को निर्वस्त्र करना,
  • गैर जमानती, 3 से 7 साल की सजा
  • 506 जान से मारने की आपराधिक धमकी, जमानती, 7 साल की सजा
  • 509 भद्दी गालियां देना, जमानती,
  • 3 साल की सजा

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.