कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bangalore) में गुरुवार (23 मई) को एक ईमेल (Email) मिला जिसमें शहर के तीन बड़े होटलों (Hotel) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) दी गई। इस ईमेल के बाद पुलिस (Police) अलर्ट मोड पर है। जानकारी के अनुसार, ईमेल में द ओटेरा समेत शहर के तीन प्रतिष्ठित होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम तीनों होटलों में पहुंची।
साउथ ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बम निरोधक दस्ते के साथ एक टीम तीनों होटलों में भेजी। फिलहाल टीम मौके पर है और जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- SDRF Boat Capsized: महाराष्ट्र की प्रवरा नदी में SDRF टीम की नाव पलटी, तीन जवानों की मौत
पुलिस जांच कर रही है
डीसीपी साउथ बेंगलुरु के अनुसार, फिलहाल बम स्क्वॉड और पुलिस की टीमें द ओटेर्रा होटल में हैं और जांच कर रही हैं। इससे एक दिन पहले नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को भी बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला था। हालांकि, बाद में यह बात अफवाह निकली।
हाल ही में कई स्कूलों, अस्पतालों और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इसी तरह के बम की धमकी दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के प्रतिष्ठानों को भी भेजी गई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community