Dombivli MIDC Blast: जानकारी सामने आ रही है कि 23 मई (गुरुवार) दोपहर डोंबिवली के एमआईडीसी (Dombivli MIDC) इलाके में जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट का सटीक कारण और गंभीरता अभी भी ज्ञात नहीं है। हालाँकि, आसमान में उठते काले धुएं के विशाल गुबार डोंबिवली एमआईडीसी (Vishal Gubar Dombivali MIDC) से दूर से भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विस्फोट की तीव्रता (explosion intensity) ज्यादा है।
बताया जा रहा है कि एमआईडीसी में कंपनी के बॉयलर में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि एमआईडीसी फेज-2 की एक कंपनी में धमाका हुआ है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाका एमआईडीसी इलाके में अमोधन केमिकल कंपनी के बॉयलर में हुआ। इस कंपनी का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है।
#BreakingNews : डोंबिवली एमआईडीसी में भीषण बॉयलर विस्फोट, दिखा धुएं का गुबार, इमारतों के टूटे शीशे I
.
.
.#jjk261 #VedantAgarwal #BuddhaPurnima #GiftOfFood #Pune #IPL2024 #RCBvsRR #electionresult #Hindusthanpost #HindiNews— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) May 23, 2024
यह भी पढ़ें- IPC 363: जानिए क्या है आईपीसी धारा 363, कब होता है लागू और क्या है सजा
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां
हालांकि इस धमाके के बाद डोंबिवली इलाके में कई किलोमीटर तक इस धमाके के झटके महसूस किए गए। इसके चलते इस इलाके की कई इमारतों के शीशे टूट गए हैं। यह विस्फोट शक्तिशाली होने की संभावना है। तो अब सबकी नजरें इस बात पर टिक गई हैं कि इस धमाके में कितने लोगों की जान गई है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह से सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये।
यह भी पढ़ें- Maharashtra: पुणे के उजनी डैम में डूबे 6 लोग, 36 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सभी शव बरामद
राहत और बचाव जारी
यह भी पता चला है कि यहां अब भी धमाके हो रहे हैं। इसलिए यह आग और फैलने की आशंका है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, फिलहाल एमआईडीसी का आसपास का इलाका विस्फोट के झटकों से ढहता नजर आ रहा है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community