स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए हैं। इसके चलते उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। अब उनकी स्थिति स्थिर है।
तीन दिन पहले रणजीत सावरकर का एंटिजेन टेस्ट किया गया था। इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उन्हें ज्वर और खांसी की दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें मुरबाड स्थित घर से फोर्टिस अस्पताल लाया गया। जहां उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पुन: पॉजिटिव आई। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में भर्ती करने का निर्णय कर लिया।
ये भी पढ़ें – इन शर्तों पर संजय पांडे के पास पुलिस का महानिदेशक पद!
रणजीत सावरकर ने दो सप्ताह पहले ही कोरोना का पहला टीका लिया था। दूसरा टीका लगने के पहले ही यह दिक्कत हो गई है। इस बीच स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक की ओर सूचित किया गया है कि रणजीत सावरकर के पहले से ही निश्चित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गए हैं।
Join Our WhatsApp Community