दिल्ली (Delhi) की लोकसभा (Lok Sabha) की 7 सीटों के लिए 25 मई को मतदान (Voting) होगा। लेकिन इसके दो दिन पहले डीयू के कॉलेजों को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी को गंभीरता से लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इससे पहले दिल्ली में स्कूलों (Schools), एयरपोर्ट (Airports) और हॉस्पिटलों (Hospitals) को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
23 मई को सबसे पहले शाम 4:38 पर एलएसआर कॉलेज में बम की धमकी के बारे में फोन आया। इसके बाद धमकी भरे ईमेल का सिलसिला शुरू हो गया। ईमेल सीसीसी में अंकित किया गया है। धमकी मिलने वाले कॉलेज में हंसराज कॉलेज, गार्गी, रामजस, जाकिर हुसैन, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन, लेडी इरविन कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, भास्कराचार्य दीनदयाल उपाध्याय, श्री वेंकटेश्वर और पीजीडीएवी कॉलेज शामिल है।
दिल्ली पर किसकी लगी है बुरी नजर!
दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं। चाचा नेहरू अस्पताल को 30 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली जबकि 150 से अधिक स्कूलों को एक मई को धमकी मिली दिल्ली में 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाई अड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को 12 मई को साइप्रस स्थित एक मेल सेवा कंपनी से ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के अस्पतालों और तिहाड़ जेल को 14 मई में को साइप्रस स्थित एक मेल सेवा कंपनी से बम की धमकी मिली। गृह मंत्रालय को भी धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। पुलिस बम की धमकी वाले ईमेल की जांच कर रही है। लेकिन विशेष सुराग उनके हाथ नहीं लगा है मेल भेजने का सिलसिला भी रुक नहीं पा रहा है
डीयू परिसर की दीवारों पर विवादित नारों की गूंज
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में भी विवादित नारे लिखे गए हैं। इनमें चुनाव बहिष्कार करने की अपील की गई है नारे लिखने की जिम्मेदारी भगत सिंह छात्र एकता मंच ने ली है डीयू प्रशासन ने मॉरीशस नगर थाने में शिकायत की है पुलिस ने इसकी एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंच की पदाधिकारी और दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की छात्रा बादल ने कहा कि देश में आमजन की आवाज नहीं सुनी जा रही है संसद में सिर्फ एक खास वर्ग की बात की जा रही है। हमने नारे लिखकर लोगों से क्रांति से जुड़ने का आह्वान किया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community