छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetara) जिले के बोरसी गांव में स्थित सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री (Gunpowder Factory) में शनिवार (25 मई) की सुबह जोरदार विस्फोट (Explosion) हो गया। धमाके में कई लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि कई घायल (Injured) हो गए। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। खबर है कि इस हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मौजूदा जानकारी के अनुसार, छह लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- Mega Block: रविवार 26 मई को मध्य रेलवे पर मेगा ब्लॉक, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया
धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सात घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल लाया गया है, जिनमें से एक की मौत हो गई है। रायपुर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती कराया गया है। बेमेतरा कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं। कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। उन्हें निकालने की कोशिशें की जा रही हैं।
डोंबिवली में भी हुआ था धमाका
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक केमिकल कंपनी में धमाका हुआ था। इस धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community