Dombivali Blasht Case: डोंबिवली केमिकल फैक्टरी विस्फोट मामले में मलय मेहता 29 मई तक पुलिस हिरासत में

मुख्य आरोपित मलय प्रदीप मेहता को शनिवार (25 मई) को यहां की एक अदालत ने 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

458
Dombivali Blasht Case: डोंबिवली केमिकल फैक्टरी विस्फोट मामले में मलय मेहता 29 मई तक पुलिस हिरासत में
Dombivali Blasht Case: डोंबिवली केमिकल फैक्टरी विस्फोट मामले में मलय मेहता 29 मई तक पुलिस हिरासत में

Dombivali Blasht Case: मुंबई, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित अमुदान केमिकल फैक्टरी में विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित मलय प्रदीप मेहता को शनिवार (25 मई) को यहां की एक अदालत ने 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस मामले में गिरफ्तार मलय की मां मालती प्रदीप मेहता को कोर्ट ने रिहा कर दिया है।

पुलिस पूछताछ
कोर्ट ने इस मामले में मालती प्रदीप मेहता को प्रथम दृष्टया संलिप्त नहीं पाया है। कोर्ट ने कहा कि मालती प्रदीप मेहता से पुलिस अपनी आवश्यकता केअनुसार उनके घर पर ही पूछताछ कर सकती है। इस मामले में मानपाड़ा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया था और आज इनको कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें- Maharashtra SSC Result 2024: जल्द जारी होंगे SSC 10वीं के नतीजे, जानें कहां और कैसे करें चेक

घायलों का इलाज
उधर, घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में आज सर्च ऑपरेशन के दौरान दो लोगों का शव बरामद किया। इस तरह इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस हादसे में 64 घायलों का इलाज डोंबिवली के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है।

क्राइम ब्रांच करेगी कार्यवाई
उल्लेखनीय है कि डोंबिवली फेज-2 स्थित केमिकल फैक्टरी में गुरुवार की दोपहर एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए और इसके बाद कंपनी में आग लग गई थी। आग ने चार अन्य कंपनियों को भी अपनी जद में ले लिया। इस घटना की शिकायत मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है लेकिन मामले की छानबीन के लिए शनिवार को विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विशेष टास्क फोर्स में ठाणे क्राइम ब्रांच और ठाणे रंगदारी विरोधी टीम के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

यह भी देखें –

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.