भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (26 मई) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव प्रचार (Election Campaign) करेंगे। वो मिर्जापुर (Mirzapur) में जनसभा को संबोधित करने के साथ आज के प्रचार का श्रीगणेश करेंगे। भाजपा ने अपने सबसे बड़े और लोकप्रिय स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले सुबह 11 बजे मिर्जापुर, दोपहर एक बजे घोसी और दोपहर 2ः30 बजे बांसगांव में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- Delhi Hospital Fire: दिल्ली के शिशु देखभाल केंद्र में भीषण आग, 6 नवजात बच्चों की मौत; कई गंभीर
प्रधानमंत्री मोदी ने कल गाजीपुर की जनसभा में कहा, ”पूर्वांचल को दशकों तक विकास से वंचित रखने वाली सपा-कांग्रेस को आज वहां की जनता एक-एक वोट के लिए तरसा रही है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लोगों का जोश भाजपा-एनडीए की प्रचंड विजय का उद्घोष है।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community