महाराष्ट्र राज्य और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा (10th Class) के परिणाम (Result) की तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट (12th Result) 21 मई को घोषित किया गया था। साथ ही अब 10वीं का रिजल्ट 27 मई 2024 को घोषित किया जाएगा।
छात्र (Students) पिछले कई दिनों से इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट की तारीख जानने के बाद अगर रिजल्ट ऑनलाइन (Result Online) जारी होने वाला है तो उसे कैसे चेक करें? कहा देखना चाहिए? रिजल्ट चेक करने का लिंक क्या है? ऐसे सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे। तो आइए इस खबर से जानते हैं नतीजे से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, वेबसाइट https://mahahsscboard.in/mr पर जाएं। वैकल्पिक रूप से आप अपना रिजल्ट https://mahresult.nic.in/ पर भी देख सकते हैं। आप अपना रिजल्ट msbshse.co.in पर भी देख सकते हैं।
कैसे देखें रिजल्ट?
– सबसे पहले ऊपर दी गई आधिकारिक साइट पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको होम विकल्प में एसएससी का चयन करना होगा।
– इसके बाद दिए गए कॉलम में अपना सीट नंबर लिखें।
– आगे मां के नाम का कॉलम होगा। वहां मां का नाम डालें।
– फिर आपको अपना रिजल्ट दिखाई देगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community