देश में कोविड 19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बीच शुभ समाचार भी मिलते रहे हैं। रविवार को एक मंगल समाचार महाराष्ट्र से सामने आया है, वहां राज्य सरकार ने एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
लसीकरणात महाराष्ट्राने ओलांडला १ कोटींचा टप्पा. देशात कोरोना प्रतिबंधात्मक लसीकरणात महाराष्ट्र सातत्याने प्रथम क्रमांकावर. आज त्यात विक्रमी नोंद करत आतापर्यंत १ कोटी ३८ हजार ४२१ जणांना दिली लस. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आरोग्यमंत्री @rajeshtope11 यांच्याकडून यंत्रणेचे कौतुक. pic.twitter.com/xzOz9OAkPK
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) April 11, 2021
हमने आज एक करोड़ टीककरण पूरा कर लिया है। दोपहर तक 1 करोड़ 38 हजार 421 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था।
प्रदीप व्यास, प्रमुख सचिव
16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस बीच बीते दो दिनों से देश में टीके की डोज को लेकर कमतरता की बातें सामने आने लगी थीं। इस विषय में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि महाराष्ट्र ने अब तक 1.10 करोड़ कोविड 19 के टीके प्राप्त किये हैं। उन्होंने ये भी बताया कि महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और राजस्थान ऐसे दो ही राज्य हैं जिन्होंने एक करोड़ से अधिक टीके की डोज प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें – बंगाल में वीरगति को प्राप्त बिहार के दारोगा की मां नहीं बर्दाश्त कर सकीं सदमा!
देश का 10 तो महाराष्ट्र का 1
देश ने कोविड 19 टीकाकरण में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले चौबीस घंटे में 35 लाख टीके की सूई लोगों को दी गई है। इसमें महाराष्ट्र की भूमिका 1/10 की है। जब देश ने 10 का आंकड़ां छुआ तो महाराष्ट्र ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में कुल टीकाकरण करवाने वालों की संख्या 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 289 है।
10 करोड़ में किसको कितनी डोज
- 90,04,063 हेल्थ वर्कर्स जिन्होंने पहली डोज ली
- 55,08,289 हेल्थ वर्कर्स जिन्होंने दूसरी डोज ली
- 99,53,615 फ्रंट लाइन वर्कर्स जिन्होंने पहली डोज ली
- 47,59,209 फ्रंट लाइन वर्कर्स जिन्होंने दूसरी डोज ली
- 3,96,51,630 60 वर्ष की आयु के ऊपर के पहली डोज टीका ग्रहणकर्ता
- 18,00,206 60 वर्ष की आयु के ऊपर के दूसरी डोज टीका ग्रहणकर्ता
- 3,02,76,653 45-60 वर्ष के पहली डोज प्राप्त करनेवाले
- 6,41,482 45-60 वर्ष के दूसरी डोज प्राप्त करनेवाले
Join Our WhatsApp CommunityIndia’s Cumulative #Vaccination Coverage achieves a landmark of 10 crore with over 35 Lakh doses given in the last 24 hours
India continues to administer highest average doses per day
10 states account for 81% of the Daily New Caseshttps://t.co/qx1SaZGXcA pic.twitter.com/DDBlusJpDb
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) April 11, 2021