दिल्ली (Delhi) के नौरोजी नगर (Naoroji Nagar) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। दो डीटीसी बसों (DTC Buses) के बीच हुई जबरदस्त टक्कर (Collision) में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कई लोग घायल (Injured) हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। फिलहाल इस भीषण हादसे के पीछे की वजह तलाश की जा रही है।
इस दौरान दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। हालांकि, फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस ड्राइवर आकाश ने बताया, “मैं स्टैंड पर यात्रियों को उतार रहा था। इसी दौरान राजघाट डिपो की जेबीएम बस आई जिसने स्टैंड पर खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। ड्राइवर ने बताया कि कोई घायल नहीं हुआ, सभी सुरक्षित हैं।” गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
#WATCH | Delhi | One injured in the collision of 2 DTC buses at Naoroji Nagar this morning. A bus was trying to overtake the other bus. More details awaited: Delhi Police pic.twitter.com/2n0ZlmvV9l
— ANI (@ANI) May 28, 2024
यह भी पढ़ें – Special Block: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक घंटे का विशेष ब्लॉक, जानें क्या है ट्रैफिक विकल्प?
लोग हादसे के बाद बचाव के लिए दौड़े
हादसे के बाद इलाके के लोग इक्ट्ठे हो गए। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। लोग हादसे के बाद बचाव के लिए दौड़े। दोनों नीले बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें हैं। दोनों बसों को काफी नुकसान पहुंचा है। दिल्ली पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को ओवरटेक का मामला बताया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community