Rajaji National Park:
हिमालय (Himalaya) की तलहटी में बसा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (Rajaji National Park) प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। भारतीय राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) के 3 जिलों- हरिद्वार (Haridwar), देहरादून (Dehradun) और पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) में फैला यह पार्क 820 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे 1983 में तीन वन्यजीव अभयारण्यों: राजाजी, मोतीचूर और चिल्ला को मिलाकर स्थापित किया गया था।
-
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के लिए यात्रा गाइड :