Shiv Pratap Shukla: वीर सावरकर का सपना था अखंड भारत: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बृहस्पतिवार को लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में लेखक कमलाकांत त्रिपाठी की और से लिखी पुस्तक विनायक दामोदर सावरकर नायक बनाम प्रति नायक का विमोचन किया।

472

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Governor Shiv Pratap Shukla) ने कहा है कि 10 साल में देश के अंदर सकारात्मक बदलाव आया है। देश विकसित (Developed) होने की गति में आगे बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) का सपना अखंड भारत (Undivided India) का था इसे पूरा करने के लिए उन्होंने वह उनके परिवार में योगदान दिया।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बृहस्पतिवार को लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में लेखक कमलाकांत त्रिपाठी की और से लिखी पुस्तक विनायक दामोदर सावरकर नायक बनाम प्रति नायक का विमोचन किया।

यह भी पढ़ें – Indian Boat: मालदीव के नेताओं में फिर छिड़ा विवाद! जानिए भारत को लेकर क्यों मचा है बवाल

इस मौके पर प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह, डॉक्टर मलखान सिंह, लेखक प्रभात रंजन और प्रोफेसर सोनाली चितलकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर लेखक प्रभात रंजन ने कहा कि 1857 को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहे जाने की ऐतिहासिक प्रासंगिकता पर जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कैसे ऐतिहासिक रूप से सावरकर को खलनायक के रूप में चित्रित किया गया है जबकि वह महान कवि भी थे दो मलखान सिंह ने कहा कि सावरकर के व्यक्तित्व के बारे में हमें खंडित समझ है यह पुस्तक इतिहास का बोध कराती है और नए राष्ट्र के निर्माण की भावना जाग्रत करती है।

मिरांडा हाउस की प्रोफेसर सोनाली चितलकर ने कहा कि सावरकर एक देशभक्त बहादुर और मुखर व्यक्तित्व वीर सावरकर मुखर व्यक्तित्व थे। इस पुस्तक में वीर सावरकर के विराट व्यक्तित्व का सुंदर चित्रण किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.