महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन के निर्णय पर अडिग है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए पिछले तीन दिनों से अलग-अलग स्तर पर चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद अब जो बात सामने निकल कर आई है उसके अनुसार महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घोषित करेंगे। यह घोषणा अगले एक या दो दिन में हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार भी 14 अप्रैल के बाद ही लॉकडाउन लग सकता है।
राज्य में कोरोना की गति बेलगाम है। मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते हुए उद्धव ठाकरे अपने सिर पर कोई ठीकरा फुड़वाना नहीं चाहते। कई बार वे कह भी चुके हैं राज्य का प्रमुख होने कारण यदि परिस्थितियां बिगड़ती हैं तो लोग इसे मेरे दायित्व निर्वहन में कमी ही बताएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री पिछले तीन दिनों से बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने सर्वदलीय बैठक के माध्यम से सभी दल प्रमुखों का पक्ष जाना और रविवार को कोविड 19 टास्क फोर्स के अधिकारियों के संग मंत्रणा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को टास्क फोर्स के अधिकारियों ने 14 दिन के लॉकडाउन की राय दी है। जबकि मुख्यमंत्री पहले 8 दिन का लॉकडाउन लगाना चाहते हैं, उसके बाद परिस्थिति देखकर आगे निर्णय करने की बात कह रहे हैं।
इसलिए 14 के बाद
- मुख्यमंत्री विभागवार बैठकें करके तैयारियों की करेंगे समीक्षा
- अगले दो दिनों में मंत्रालय के विभागीय अधिकारियों से करेंगे व्यवस्था की चर्चा
- गरीब और प्रतिदिन कमाकर खानेवालों के लिए पर्यायी व्यवस्था का इंतजाम
लॉकडाउन काल में ये होगी तैयारी
- बड़ी लहर से बचाव के लिए संसाधन तैयारी
- ऑक्सीजन प्लान्ट का निर्माण
- अस्पतालों में बेड की संख्या व अन्य वैद्यकीय सुविधाओं में बढ़ोतरी
- रेमडेसवीर इंजेक्शन की आपूर्ति निश्चित करना
- अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना
- दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करना