Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court, Delhi) ने दिल्ली शराब निति घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) के आरोपित और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मनी लांड्रिंग के मामले (money laundering cases) में न्यायिक हिरासत (judicial custody) 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी।
जिसके बाद उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट जमानत दे चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें- Water Crisis: दिल्ली में जल संकट के बीच केजरीवाल सरकार ने क्यों खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा?
2 जून को सरेंडर
21 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट से केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया है।
सरकारी आवास पर पूछताछ
ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। हाई कोर्ट ने 21 मई को सिसोदिया की सीबीआई और ईडी के मामले में जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community