पुणे (Pune) के कल्याणीनगर (Kalyani Nagar) के हिट एंड रन मामले (Hit and Run Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। हादसे (Accident) के लिए जिम्मेदार नाबालिग आरोपी (Minor Accused) की मां अब पुलिस (Police) हिरासत (Custody) में है। नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ब्लड सैंपल बदलने के मामले में शिवानी अग्रवाल को जंजीरों में जकड़ दिया गया है।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में नाबालिग आरोपी, उसके पिता विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब उनकी मां भी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे गहन पूछताछ की जाएगी।
आज कोर्ट में पेशी
शिवानी अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है। शिवानी अग्रवाल की गहनता से जांच की जाएगी। अग्रवाल को दोपहर में अदालत में पेश किये जाने की संभावना है। इस बीच फोकस इस बात पर रहेगा कि शिवानी अग्रवाल की जांच में क्या नई बातें सामने आएंगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community