पुणे (Pune) के ऐतिहासिक स्थल शनिवार वाड़ा (Shaniwar Wada) के सामने शनिवार सुबह लावारिस बैग (Unclaimed Bag) मिलने से हड़कंप (Panic) मच गया। घटना के तुरंत बाद सभी पर्यटकों (Tourists) को बाहर निकाल कर इलाके को खाली करा लिया गया। पुलिस टीम, डाग स्कॉड और बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आए थे। इसी दौरान पर्यटकों में से एक ने लावारिस बैग देखा और इसकी जानकारी वहां तैनात पुलिसकर्मी को दी। बैग के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल शनिवारवाड़ा को खाली करवा दिया और इसकी सूचना वरिष्ठ स्तर पर दी। पुलिस और सर्च टीम द्वारा आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने जांच शुरू की
पुणे शहर के ऐतिहासिक शनिवार वाड़ा के सामने एक लावारिस बैग मिला, जिससे हड़कंप मच गया। आज शनिवार की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। ऐसा होते ही डर का माहौल फैल गया।
इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर पूरे शनिवार वाड़ा को खाली करा लिया गया और पर्यटकों को बाहर निकाला गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ बम खोजी और बम निरोधक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस और सर्च टीम द्वारा आगे की जांच जारी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community