दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) एक बार फिर जेल (Jail) जाने की तैयारी में है। दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के आरोपित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत (Interim Bail) एक सप्ताह तक बढ़ाने की मांग वाली अर्जी सुनवाई के लिए तत्काल सूचीबद्ध करने से मना कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को 2 जून को फिर जेल जाना है।
केजरीवाल के काम नहीं आ रहा उनकी बीमारी का बहाना
केजरीवाल ने एक नई अर्जी दाखिल कर कहा कि हिरासत के दौरान उनका वजन 6-7 किलो कम हो गया है। अचानक कम हुए वजन और थकान, चक्कर जैसी दिक्कतों के चलते डॉक्टर ने उन्हें पूरे शरीर का टेस्ट, सीटी स्कैन और कुछ अन्य जांच करने की सलाह दी है। केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया है कि उन्हें एक गंभीर बीमारी का भी अंदेशा है।
यह भी पढ़ें- PM Modi at Vivekananda Rock: विवेकानंद शिला स्मारक पर PM Modi का ध्यान जारी, आज शाम को पूरे होंगे 45 घंटे
केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब है तो कैसे किया चुनाव प्रचार?
केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में खूब जमकर प्रचार किया। ईडी ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की समय सीमा बढ़ाने का विरोध किया है। ईडी ने अदालत को बताया कि जब जेल जाने का समय आया है तो वह बीमारी का बहाना बना रहे हैं।
जेल से नहीं चलेगी दिल्ली की सरकार: एलजी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी। उनका कहना है कि दिल्ली का कोई कामकाज रुकने नहीं दिया जाएगा अगर संवैधानिक संकट उत्पन्न होने जैसे स्थिति बनती है तो निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप राज्यपाल के सूत्रों के अनुसार, अगर केजरीवाल जेल से सरकार चलाने की अपनी जीत पर अड़े रहे तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community