Prime Minister मोदी के ध्यान सत्र का समापन, पीएम ने एक पत्र में लिखी ये बात- पढ़िये पूरा पत्र

साधना के बाद प्रधानमंत्री ने एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि मां भारती के चरणों में बैठकर वे एक बार फिर से यह संकल्प दोहराते हैं कि उनके जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण सदैव राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहेगा।

627

Prime Minister नरेन्द्र मोदी ने 1 जून को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद शिला स्मारक के ध्यान मंडपम में अपने 45 घंटे के ध्यान सत्र का समापन किया। इसके बाद उन्होंने यहां तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पीएम ने लिखा एक पत्र
साधना के बाद प्रधानमंत्री ने एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि मां भारती के चरणों में बैठकर वे एक बार फिर से यह संकल्प दोहराते हैं कि उनके जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण सदैव राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहेगा।साधना के बाद प्रधानमंत्री ने एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि मां भारती के चरणों में बैठकर वे एक बार फिर से यह संकल्प दोहराते हैं कि उनके जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण सदैव राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहेगा। राष्ट्र की उन्नति और देशवासियों के कल्याण की कामना के साथ मां भारती को कोटि-कोटि नमन।

स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत ले रहा है आकार
उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व पूरे देश का भ्रमण करने के बाद जब स्वामी विवेकानंद ने इस स्थान पर आकर तप किया था तो उन्हें भारत के पुनर्गठन की एक नई दिशा प्राप्त हुई थी। उनका सौभाग्य है कि आज इतने वर्षों के बाद जब स्वामी जी के मूल्य और आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत आकार ले रहा है तो उन्हें भी इस पवित्र स्थान पर साधना का अवसर मिला है।

पत्र में अनुभव का जिक्र
पत्र में अपने अनुभव का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि वे यहां आकर अलौकिक और अद्भुत ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं। इसी शिला पर मां पार्वती और स्वामी विवेकानंद ने तपस्या की थी। आगे चलकर इस शिला स्मारक के रूप में एकनाथ रानाडे जी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत कर दिया। उन्होंने आध्यात्मिक नवजागरण के प्रेरणाता विवेकानंद को अपना आदर्श बताया और कहा कि वे उनकी ऊर्जा और साधना के स्रोत रहे हैं।

45 घंटे किया ध्यान
प्रधानमंत्री ने विवेकानंद शिला स्मारक के ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम को अपना 45 घंटे का ध्यान शुरू किया था। इससे पहले उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। अपने ध्यान सत्र के समापन पर सफ़ेद वस्त्र पहने मोदी ने शिला स्मारक के बगल में स्थित तिरुवल्लुवर की 133 फुट ऊंची प्रतिमा का दौरा किया और अपनी श्रद्धांजलि के रूप में वहां एक विशाल माला चढ़ाई। वे फ़ेरी सेवा द्वारा प्रतिमा परिसर में पहुंचे और बाद में सेवा का उपयोग करके तट पर पहुंचे।

Lok Sabha Elections: अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक तो ‘इस’ प्रदेश में सबसे कम हुई वोटिंग

भगवा वस्त्र किया धारण
स्मारक पर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान किया और सूर्योदय के समय आध्यात्मिक साधना से जुड़ा अनुष्ठान ‘सूर्य अर्घ्य’ भी किया। स्मारक के ध्यान मंडपम में ध्यान करते समय मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे।

कन्याकुमारी अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध
उल्लेखनीय है कि कन्याकुमारी अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध है और यह स्मारक तटरेखा के पास एक छोटे से टापू पर स्थित है। स्वामी विवेकानन्द देशभर में घूमने के बाद दिसंबर 1890 में कन्याकुमारी पहुंचे थे और उन्होंने मुख्य भूमि से लगभग 500 मीटर दूर हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के मिलन बिंदु पर स्थित एक चट्टान पर तीन दिनों तक ध्यान किया। ऐसा माना जाता है कि यहीं पर विवेकानन्द को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसी चट्टान को अब ध्यान मंडपम के नाम से जाना जाता है।

पीएम का लिखा पत्रः
भारत के अंतिम घेर कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला स्मारक में आकर मैं एक अलौकिक और अदभुत उर्जा
का अनुभव कर रहा हूं।
इसी शिला पर मां पार्वती और स्वामी विवेकानंद जी ने तपस्या की थी। आगे चलकर इस शिला स्मारक के रूप में एकनाथ रानडे जी ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जीवंत कर दिया।
आध्यात्मिक नवजागरण के प्रणेता विवेकानंद जी मेरे आदर्श, मेरी ऊर्जा और मेरी साधना के स्त्रोत रहे हैं। वर्षों पूर्व पूरे देश का भ्रमण करने के बाद जब स्वामी विवेकानंद जी ने इस स्थान पर आकर तप किया था, तो यहीं पर उन्हें भारत के पुनरुत्थान की एक नई दिशा प्राप्त हुई थी। यह मेरा सौभाग्य है कि आज इतने वर्षो के बाद जब स्वामी जी के मूल्यों और आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत आकार ले रहा है। तो मुझे भी इस पवित्र स्थान पर साधना का अवसर मिला है।
इस शिला स्मारक में मेरी यह साधना मेरे जीवन के अविस्मरणीय क्षणों में से एक है। मां भारती के चरणों में बैठकर आज में एक बार फिर से यह संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण सदैव राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहेगा। राष्ट्र की उन्नति और देशवासियों के की कामना के साथ माँ भारती को कोटि कोटि नमन ।
नरेन्द्र मोदी
1-6.2024

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.