Lok Sabha Election Result 2024: देशभर में वोटों की गिनती शुरू, दोपहर तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद

लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है और पहला रुझान भी सामने आ गया है।

356

देश में आम चुनाव (General Elections) की छह सप्ताह की लंबी प्रक्रिया, धुआंधार प्रचार, सात चरणों में मतदान (Voting) और तमाम दावों-वादों के बीच आज अब परिणाम (Result) की घड़ी आ गई है। कुछ घंटों बाद यह साफ हो जाएगा कि केंद्र में अगली सरकार किसकी बनेगी। लोकसभा की सभी 543 सीटों में से 542 के लिए मतगणना (Counting) सुबह आठ बजे शुरू हो गई। सूरत लोकसभा सीट (Lok Sabha Seats) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।

मतगणना कर्माचारियों ने सबसे पहले बैलेट पेपर (मतपत्रों) को खोलना शुरू किया है। इनकी गिनती की प्रक्रिया करीब एक घंटा चलेगी। इसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) खोली जाएंगी। इनके खुलते ही तेजी से परिणाम सामने आने लगेंगे। रुझानों के हिसाब से दोपहर 12 बजे तक देश में नई सरकार की स्थिति साफ हो सकेगी। हालांकि कांटे का मुकाबला हुआ, तो इसमें कुछ और वक्त लग सकता है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: हिंदुस्थान पोस्ट पर देखें किस लोकसभा सीट पर कौन आगे और कौन पीछे?

ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम भी आज ही आएगा
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, न केवल लोकसभा बल्कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही आएंगे। साथ ही कुछ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती भी शुरू हो गई है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती रविवार को हो चुकी है। सिक्किम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 में से 31 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा 60 में से 46 सीटें जीत चुकी है।

दिल्ली में बनाए गए हैं सात मतगणना केंद्र
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। दिल्ली में सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में भारत नगर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी, पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल परिसर, नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में गोल मार्केट, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में शाहबाद दौलतपुर, पश्चिमी दिल्ली द्वारका सेक्टर-3 और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सीरी फोर्ट में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए पिछले महीने की 25 तारीख को मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के दर्ज किए गए डेटा के अनुसार मतगणना के रुझान और परिणाम, चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप, iOS और Android मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.