Stock market की जोरदार वापसी, एनडीए सरकार की उम्मीद में उछले सेंसेक्स-निफ्टी! जानिये, कितने करोड़ का हुआ मुनाफा

दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई और निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।

442
Photo: Social Media

Stock market: 4 जून को मतगणना के नतीजे की वजह से लगे झटकों के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज जोरदार वापसी की। केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की संभावना से शेयर बाजार 3 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने इंट्रा-डे में 2,655 अंक और निफ्टी ने 875 अंक से अधिक की छलांग लगाई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 3.20 प्रतिशत और निफ्टी 3.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई और निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बैंक, ऑटोमोबाइल, मेटल, मीडिया, एफएमसीजी और टेलीकॉम इंडेक्स में आज 4 से 6 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.93 प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया।

 करीब 13 लाख करोड़ रुपये का इजाफा
बाजार में आए उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 13 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 407.79 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 394.83 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 12.96 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

Lok Sabha Elections: भाजपा को रालोद का साथ पड़ा महंगा? तीन बार के गठबंधन का ऐसा रहा हाल

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,918 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,599 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,221 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। 98 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,299 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,778 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 521 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सभी 30 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल शेयरों में से सभी 50 शेयर हरे निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 948.83 अंक की उछाल के साथ 73,027.88 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 199.61 अंक की कमजोरी के साथ 71,879.44 अंक तक गिर गया। इसके बाद बाजार में तेजड़ियों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में हरे निशान में वापसी कर ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सूचकांक निचले स्तर से 2,655 अंक से भी अधिक की छलांग लगा कर 2,455.77 अंक की मजबूती के साथ 74,534.82 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 2,303.19 अंक की तेजी के साथ 74,382.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 243.85 अंक उछल कर 22,128.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी अपनी सारी बढ़त गंवा कर 92.55 अंक की कमजोरी के साथ 21,791.95 अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 878.45 अंक की रिकवरी करके 785.90 अंक की मजबूती के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 22,670.40 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 735.85 अंक की बढ़त के साथ 22,620.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 8.46 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 7.87 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 7.12 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 6.55 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.