एनडीए (NDA) के नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार (9 जून) को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में शपथ (Oath) लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) में पड़ोसी देशों के नेता भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने पुष्टि की है कि समारोह में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, मॉरीशस और सेशल्स के नेता शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जुगनुथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे इस समारोह में शामिल होंगे। इन नेताओं का आज से दिल्ली पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज दोपहर नई दिल्ली पहुंच गईं।
यह भी पढ़ें- Mega Block: रविवार को तीनों रेलवे लाइनों पर मेगा ब्लॉक, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि नेबरहुड फर्स्ट और सागर विजन क्रियान्वित करते हुए विदेशी मेहमान प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के अलावा ये नेता कल रात राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी हिस्सा लेंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community