Narendra Modi Oath: शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू पहुंचे दिल्ली, अन्य राष्ट्राध्यक्षों का पहुंचना जारी

हाल के महीनों में मालदीव में मोइज्जू सरकार के आने के बाद भारत के साथ मालदीव के रिश्ते कुछ खराब हो गए थे।

193

Narendra Modi Oath: राष्ट्रपति भवन में 09 जून (रविवार) शाम होने वाले एनडीए सरकार (NDA Government) के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) में शामिल होने के लिए विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है। रविवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू नई दिल्ली पहुंचे।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि “मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली में स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर सचिव (पश्चिम) पवन कपूर उन्हें लेने पहुंचे। भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं।”

यह भी पढ़ें- Gulf of Aden: हूती आतंकियों ने दो मालवाहक जहाजों पर मिसाइलों से किया हमला- ब्रिटिश सेना

भारत विरोधी चुनाव प्रचार
हाल के महीनों में मालदीव में मोइज्जू सरकार के आने के बाद भारत के साथ मालदीव के रिश्ते कुछ खराब हो गए थे। मोइज्जू भारत विरोधी चुनाव प्रचार के जरिये सत्ता पर काबिज हुए थे। हालांकि नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के मौके के लिए जब मालदीव के राष्ट्रपति को आमंत्रण मिला तो उन्होंने इसे स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, इन पर कुल ‘इतने’लाख का था इनाम

तल्खी खत्म होने का संकेत
इसे दोनों देशों के रिश्तों में कुछ समय के लिए आई तल्खी खत्म होने का संकेत माना जा रहा है। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह के लिए शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.