T-20 World Cup IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, थोड़ी देर में न्यूयॉर्क की पिच पर शुरू होगा क्रिकेट का महासंग्राम

टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार शाम 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके लिए शाम साढ़े सात बजे टॉस होगा।

139

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार शाम भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) 8वीं बार आमने-सामने होंगे। इस महा मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के प्रशंसकों (Fans) में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच अबतक हुए मुकाबलों (Matches) के नतीजों को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी है।

टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार शाम 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके लिए शाम साढ़े सात बजे टॉस होगा।

यह भी पढ़ें- West Bengal News: बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, बिजली-पानी सेवाओं का मामला

आज पिच पर गेंदबाजों को मिलेगा फायदा
हालांकि पिच को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल होगी। पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जा रही है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रहेगी।

मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.