नई दिल्ली (New Delhi) हावड़ा ग्रैंड कोड सेक्शन (Howrah Grand Code Section) के धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के कोडरमा गया रेल खंड (Koderma Gaya Railway Section) स्थित पहाड़पुर स्टेशन (Paharpur Station) के समीप कोडरमा से गया की ओर जा रही मालगाड़ी (Goods Train) का अप लाइन में पेन्ट्रो (Pantro) टूट गया। इस वजह से कई घंटे तक परिचालन सामान्य नही हो पाया है। घटना 6.55 बजे की है, घटना स्थल पर गझण्डी और गया से टावर वैगन और संबंधित विभाग के कर्मी कार्य को ठीक करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0: तीसरी बार बन गई मोदी सरकार, जानिए कैसी है पीएम की टीम
घटना की वजह से रांची पटना वंदे भारत गझण्डी में, रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस पहाड़पुर में, भुनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और हटिया-नई दिल्ली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को कोडरमा जंक्शन पर रोका गया है। इसके अलावा आसनसोल-गया इएमयू व कई वीवीआई राजधानी एक्सप्रेस व मालगाड़ियों के पहिये भी विभिन्न स्टेशनों पर थम गए है। कई ट्रेनों के रुकने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community