देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना संकट को देखते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘दिल्ली में 6 लाख बच्चे सीबीएसई की परीक्षा देने जा रहे हैं। साथ ही लगभग 1 लाख शिक्षक भी इसका हिस्सा होंगे। इससे बड़े पैमाने पर कोरोना फैल सकता है। बच्चों का जीवन और स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के लिए केंद्र से अनुरोध करता हूं।’
सीएम केजरीवाल ने कहा है कि इसके लिए कुछ वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचा जा सकता है। इस बार ऑनलाइन पद्धति या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को पास किया जा सकता है। लेकिन सीबीएसई की परीक्षा रद्द होनी चाहिए।
6 lakh children in Delhi are going to write CBSE exams. Nearly 1 lakh teachers will be a part of it. These can become major hotspots leading to large-scale spreading of Corona. Children's lives & health is very important to us. I request Centre to cancel CBSE exams: Delhi CM pic.twitter.com/EyqDfseoMU
— ANI (@ANI) April 13, 2021
संशय बरकरार
बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी तक शंसय बना हुआ है। विद्यार्थियों से लेकर अभिभावक और शिक्षक भी फिलहाल ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कराने के पक्ष में नहीं हैं।
ये भी पढ़ेंः क्यों परेशान हैं नगर विकास मंत्री शिंदे? जानने के लिए पढ़ें ये खबर
1 लाख विद्यार्थियों की ये है मांग
बोर्ड के 1 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने या फिलहाल स्थगित करने की मांग की है। इनके साथ ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने भी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है। इनके आलावा चर्चित अभिनेता सोनू सूद ने भी ऐसे वक्त में परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर आपत्ति जताई है। फिलहाल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस बीच इलाहाबाद कोर्ट ने परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को टीका लगाने पर विचार करने को कहा है।
BREAKING-Consider Vaccinating Students Appearing For Board Examination Against COVID19 : Allahabad High Court https://t.co/HpWoIRPurs
— Live Law (@LiveLawIndia) April 13, 2021
ट्विटर पर गरम है बहस
ट्विटर पर इन दिनों सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर चर्चा गरम है। कुछ छात्रों ने परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। हालांकि बोर्ड औ शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी, लेकिन उनकी तारीखें बदली जा सकती हैं।