Maharashtra: राकांपा (अजीत पवार) गुट ने 10 जून को अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा को राज्यसभा का सदस्य बना कर केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है। राकांपा के पदाधिकारी दीपक मानकर और प्रदीप देशमुख ने राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार को इस बारे में 10 जून को पत्र लिखा है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में उठी मांग
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना को 10 जून को 25 साल पूरा हो गया है। इसी उपलक्ष्य में पुणे में राकांपा (अजीत पवार) गुट की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम में पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मानकर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप देशमुख ने सुनेत्रा को राज्यसभा में भेजने और इसके बाद उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद इन दोनों ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को इस संबंध में अलग से पत्र भी दिया है।
Lok Sabha Elections: नवनिर्वाचित राशिद इंजीनियर के शपथ लेने की अनुमति पर इस तिथि को सुनवाई
राज्यमंतत्री लेने से किया इनकार
लोकसभा चुनाव में राकांपा (अजीत पवार) गुट के इकलौते उम्मीदवार सुनील तटकरे सांसद बने हैं। एनडीए गठबंधन की ओर से राकांपा (अजीत पवार) को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिए जाने का निर्णय लिया था, लेकिन राकांपा ने कैबिनेट मंत्री की मांग करते हुए राज्यमंत्री पद नहीं लिया था। अजीत पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाना चाहती है। इसका कारण वे कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसलिए वे राज्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। अजीत पवार ने कहा कि भले ही उन्हें मंत्री पद बाद में दें, लेकिन कैबिनेट मंत्री ही दें।