CM’s Swearing In: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में तेलुगु देशम पार्टी (Telugu Desam Party) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) और ओडिशा (Odisha) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) विधायक दल के नेता मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) सरकार के 12 जून (आज) होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के आंध्र प्रदेश और ओडिशा दौरे के कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंध्र प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह में सुबह 11ः20 और ओडिशा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शाम साढ़े 4ः55 बजे हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें- Reasi terror attack: 40 घंटे बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी, हाई अलर्ट
विजयवाड़ा में शपथ ग्रहण समारोह
उल्लेखनीय है कि तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू का मुख्यमंत्री की भूमिका में यह चौथा कार्यकाल होगा। नायडू विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आइटी पार्क में शपथ लेंगे। मंगलवार को तेलुगू देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने नायडू को अपना नेता चुना था।
यह भी पढ़ें- Reasi terror attack: राजस्थान के मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता
राजधानी भुवनेश्वर में शपथ ग्रहण समारोह
ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। राजधानी भुवनेश्वर में शपथ ग्रहण समारोह की जोरदार तैयारी की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी इसके साक्षी बनेंगे। इसके मद्देनजर राजधानी भुवनेश्वर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ओडिशा की कमान संभालेंगे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community